फ्रेशर्स डे 2024-2028 सत्र( हिंदी, उर्दू एवं संस्कृत विभाग )
आज दिनांक 29/07/2024 को हिंदी, उर्दू एवं संस्कृत विभाग की 2024-2028 सत्र की प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुमित रंजन व भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सिस्टर अन्ना ए सी।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा राज शांति व प्रिया द्वारा किया गया। हिंदी विभाग की अंजलि व प्रियंका ने प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति दी व तीनों विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। हिंदी विभाग की आरज़ू ने एकल नाटक की प्रस्तुति दी। संस्कृत विभाग की छात्रा मनुप्रिया ने संस्कृत श्लोक व शिखा ने संस्कृत कविता का पाठ किया। हिंदी विभाग की छात्रा श्वेता द्वारा हास्य कविता का पाठ किया गया व उर्दू विभाग की छात्रा खंसा द्वारा नज़्म पेश की गई। हिंदी विभाग की छात्रा अंजलि ने बिहार के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। फ्रेशर्स डे का उद्देश्य नवागंतुक छात्राओं की प्रतिभा को पहचानकर उन्हें और आगे बढ़ने को प्रेरित करना है। छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों व हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ मंजुला सुशीला ने उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व मुख्य अतिथियों द्वारा हिंदी प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली को मिस फ्रेशर्स घोषित किया गया।इस अवसर पर हिंदी, संस्कृत और उर्दू विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की छात्रा भावनी द्वारा किया गया।