(पीडब्ल्यूसी एलुमनाई कनेक्ट) कार्यक्रम के तहत अतिथि व्याख्यान का आयोजन
आज दिनांक 09/08/2024 को पटना विमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में पूर्ववर्ती छात्रा से संवाद (पीडब्ल्यूसी एलुमनाई कनेक्ट) कार्यक्रम के तहत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। वक्ता के रूप में पटना विमेंस कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्रा व वर्तमान में हिंदी विभाग, ए. एन. कॉलेज, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापिका के रूप में पदस्थापित अनामिका शिल्पी द्वारा ‘अनामिका का काव्य व नारी विमर्श ‘ पर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया एवं कॉलेज की कुछ यादों को साझा किया गया। कुछ छात्राओं द्वारा विषय संबंधी प्रश्न भी किए गए। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रथम वर्षीया छात्रा राज शांति द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा रोहिणी कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की सभी छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे।