पूर्ववर्ती छात्रा मिलन समारोह
आज दिनांक 17/10/2024 को पटना वीमेन्स कॉलेज द्वारा महाविद्यालयी स्तर पर पूर्ववर्ती छात्रा मिलन समारोह आयोजित किया गया। हिंदी एवं संस्कृत विभाग की ओर से संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न सत्रों की कुल 16 पूर्ववर्ती छात्राएं शामिल हुईं। छात्राओं का स्वागत हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ मंजुला सुशीला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग की छात्राओं सृष्टि व रोहिणी द्वारा प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुई जिसके पश्चात हिंदी विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। संस्कृत विभाग की श्रुति श्रीवास्तव द्वारा संस्कृत श्लोक का पाठ एवं कॉलेज की खट्टी-मीठी यादों को बयां करती कविता का पाठ किया गया। पूर्ववर्ती छात्राओं ने बढ़ चढ़कर स्वयं का परिचय दिया, यादें साझा की, कविताएं सुनाई व म्यूजिकल चेयर गेम भी खेला।साथ ही एक PPT के माध्यम से कॉलेज की आगामी गतिविधियों, जैसे टेक्नो कल्चरल फेस्ट एवं दिसंबर में होने वाले Alumni Meet की जानकारी दी गई। हिंदी विभाग की छात्राओं दिव्या व शालिनी के द्वारा बॉलीवुड गानों पर नृत्य के माध्यम से रेट्रो से मेट्रो तक का सफर दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा प्रीति द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभाग की छात्रा रागिनी द्वारा किया गया। मौके पर संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी व हिंदी विभाग के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।