हिंदी पखवाड़ा 2024
दिनांक 14/09/2024 को हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के कार्मेल हॉल में,हिंदी विभाग द्वारा, हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह सह अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे- प्रख्यात पत्रकार व लेखक श्री विकास कुमार झा ;जिन्होंने’ विश्व में हिंदी के बढ़ते कदम’ पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया और अपने अनुभवों को रोचक शैली में साझा किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सिस्टर एम जिंसी एसी, सुपीरियर अविला कॉन्वेंट, संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी व शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रभास रंजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग की छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य से की गई, जिसके पश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री विकास कुमार झा का अभिवादन हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ मंजुला सुशीला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा शालिनी सिंह द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक व ‘शब्दों का आईना’ साहित्यिक क्लब के संयोजक डॉ कुमार धनंजय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के शिक्षक डॉक्टर दीपा श्रीवास्तव, डॉक्टर सुषमा चौबे,डाॅक्टर ब्रह्मानंद एवं सभी छात्राएं उपस्थित थीं।