नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा 2025
दिनांक 3 मार्च ,2025 को सेमेस्टर IV की छात्राओं की नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा हुई , जिसमें प्रशिक्षिका डॉ. दीपा श्रीवास्तव ने एक विडियो के माध्यम से”निस्वार्थ त्याग” विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। सभी छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यह स्पष्ट किया कि सच्चा त्याग कभी निष्फल नहीं होता, बल्कि वह व्यक्ति के जीवन में गहरे संतोष और आत्मिक समृद्धि का संचार करता है। उन्होंने यह सीख ग्रहण की कि निस्वार्थ सेवा और त्याग समाज को सशक्त बनाने के साथ-साथ व्यक्ति को भी आंतरिक शांति प्रदान करता है। उदाहरणों और जीवन के वास्तविक प्रसंगों के माध्यम से उन्होंने समझा कि स्वार्थरहित समर्पण ही किसी व्यक्ति को महान बनाता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शक्ति रखता है। यह सत्र केवल एक शिक्षाप्रद व्याख्यान नहीं था, बल्कि एक गहन अनुभूति थी, जिसने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के प्रति नई दृष्टि और प्रेरणा प्रदान की।