नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा -‘सामाजिक विडंबना, मज़बूरीऔर जज़्बा’ तथा ‘जीवन का संघर्ष ‘
दिनांक 26/09/2024 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा के अंतर्गत छात्राओं को एक प्रेरणादायक लघु फिल्म दिखाई गई। प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को डॉ मंजुला सुशीला, द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं को डॉ दीपा श्रीवास्तव व तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं को डॉ कुमार धनंजय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। लघुफिल्म की कहानी व उससे मिलने वाली शिक्षा पर चर्चा की गई। कहानी के शीर्षक छात्राओं द्वारा ‘सामाजिक विडंबना, मज़बूरीऔर जज़्बा’ तथा ‘जीवन का संघर्ष ‘सुझाए गए। ।इस फिल्म में यह दिखाया गया कि किस तरह मासूम बच्चे जीविकोपार्जन और पढ़ाई साथ साथ करते हैं लेकिन समाज उनकी मजबूरी का मजाक उड़ाता है।फिर भी वे अपने जज़्बे को बनाए रखते हैं।इस लघुफिल्म से यही सीख मिलती है कि इंसान चाहे तो संघर्षों में भी रास्ता निकाल सकता है। सच ही कहा गया है-
‘जहां चाह वहां राह’ ।