प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में पूरे कॉलेज की छात्राओं व शिक्षकों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
दिनांक 31/07/2024 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में पूरे कॉलेज की छात्राओं व शिक्षकों के लिए पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था हिंदी साहित्य के कालजयी रचनाकार प्रेमचंद के महान व्यक्तिव व कृतित्व से सभी को परिचित कराना व हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित करना।
पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन आदरणीया प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी द्वारा फीता काटकर किया गया जिसके उपरांत छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। आदरणीया प्राचार्या ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों की छात्राओं व शिक्षकों ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया व पुस्तकों की खरीदारी भी की। इस अवसर पर हिंदी विभाग की छात्राओं ने प्रेमचंद के व्यक्तिगत व साहित्यिक जीवन से जुड़ी जानकारियां आगंतुकों को प्रदान की।