अभिभावक शिक्षक मिलन
आज दिनांक 19/10/2024 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी संस्कृत एवं उर्दू विभाग द्वारा तीनों वर्ष की छात्राओं के लिए अभिभावक शिक्षक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज एंथम के साथ किया गया जिसके बाद हिंदी विभाग की छात्राओं द्वारा अभिभावकों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। अभिभावकों का अभिवादन हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ मंजुला सुशीला, संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी व उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल बासीत हमीदी द्वारा किया गया। हिंदी विभाग की छात्राओं द्वारा अभिभावकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए अभिभावक गीत ये तो सच है कि भगवान है प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही हिंदी एवं संस्कृत विभाग की विभागीय उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी वीडियो के माध्यम से अभिभावकों को दी गई व कॉलेज के आगामी टेक्नो कल्चरल फेस्ट विरासत*2024 की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ दीपा श्रीवास्तव द्वारा कॉलेज द्वारा सीपीई के तहत होने वाले वार्षिक शोध परियोजनाओं की जानकारी दी गई व हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापकों: डॉ सुष्मा चौबे, डॉ कुमार धनंजय व डॉ ब्रह्मानंद द्वारा अपना संक्षिप्त परिचय दिया गया। कुछ छात्राओं के अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे व कॉलेज के अनुशासन व शिक्षकों की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा प्रीति द्वारा किया गया। अंत में छात्राओं व उनके अभिभावकों को मिड सेमेस्टर परीक्षाओं की कॉपियां दिखाई गईं।