शब्दों का आईना’ 2024
आज दिनांक 07/09/2024 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग एवं ‘शब्दों का आईना’ साहित्यिक क्लब द्वारा अंतर्महाविद्यालयी आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों: पटना वीमेंस कॉलेज, पटना कॉलेज, ए.एन. कॉलेज, मगध महिला कॉलेज से आए कुल 7 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया व विविध विषयों पर अपने विचार रखे। मगध महिला कॉलेज की राजनीति विज्ञान की छात्रा स्नेहा कुमारी, पटना वीमेंस कॉलेज की हिंदी की छात्रा मंतशा व पटना वीमेंस कॉलेज की राजनीति विज्ञान की छात्रा शांभवी श्री ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडली के सदस्यों के तौर पर पटना वीमेंस कॉलेज की संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी व शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रभास रंजन मौजूद थे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बहुमूल्य सुझाव दिए।प्रतियोगिता में आए प्रतिभागियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ मंजुला सुशीला ने, तथा परिणामों की घोषणा साहित्यिक क्लब के समन्वयक डॉ कुमार धनंजय ने किया।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा शालिनी व धन्यवाद ज्ञापन तृतीय वर्ष की छात्रा दीपशिखा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग की सभी छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे।