पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
दिनांक 24/07/2025 को पटना वीमेंस कॉलेज द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्विभागीय स्तर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था वन संरक्षण। हिंदी विभाग की तीनों सेमेस्टर की छात्राओं ने 2-2 समूहों में बढ़- चढ़कर भाग लिया और चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने अपने पोस्टर में प्रभावशाली तरीके से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।यह प्रतियोगिता विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुमार धनंजय के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कुल छह समूहों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉक्टर कुमार धनंजय, डॉक्टर ब्रह्मानंद और श्री उत्तम बर्मन ने तीन पोस्टरों का चयन किया और उन्हें क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्रदान किया।विजेताओं के नाम हैं-
प्रथम स्थान – अंजली एवं ग्रुप (प्रथम सेमेस्टर)
द्वितीय स्थान – निधि एवं ग्रुप (प्रथम सेमेस्टर)
तृतीय स्थान – अमृता राज एवं ग्रुप (पंचम सेमेस्टर)




