हिंदी,संस्कृत और उर्दू विभाग – फेशर्स डे 2025
पटना वीमेंस काॅलेज के हिंदी,संस्कृत और उर्दू विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 28 जुलाई, 2025 को अपार जोश और उल्लास के साथ फेशर्स डे मनाया गया।कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथियों भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अन्ना ए.सी. एवं जूलाॅजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुमीत रंजन के अभिनंदन से हुआ।सर्वप्रथम तीनों विभाग की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्वागत गान से अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया।संस्कृत विभाग की भावना ने’ बरसो रे मेघा…’गाने पर एकल नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी विभाग की ज्योति ने नारी सशक्तिकरण पर स्वरचित काव्य पाठ किया।हिंदी विभाग की ही रुचि ने नैन्सी के साथ भक्ति भाव से समन्वित युगल गीत प्रस्तुत कर संपूर्ण माहौल भक्तिमय कर दिया तो ‘ओ रे पिया..’ पर एकल नृत्य से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया।उर्दू विभाग की छात्राओं ने अल्लामा इकबाल रचित नज्म “लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी….”की शानदार प्रस्तुति दी।हिंदी विभाग की अंजलि और लक्ष्मी ने “घर मोरे परदेसिया…” और “घूमर..”गाने पर अपने युगल नृत्य से सबका मन मोह लिया।”सभी प्रतिभागियों का योगदान महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय रहा और सबसे अच्छी बात थी कि सभी छात्राओं की शत प्रतिशत भागीदारी रही…” इन्हीं प्रेरणादायी शब्दों के साथ डॉक्टर सिस्टर अन्ना ए.सी. तथा डॉक्टर सुमीत रंजन ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हिंदी विभाग की अंजलि कुमारी को ‘मिस फ्रेशर्स’ का ताज पहनाया गया।मंच संचालन हिंदी विभाग की निधि और उर्दू विभाग की तूबा ने किया।उक्त अवसर पर तीनो विभागों के अध्यक्ष और सभी शिक्षक उपस्थित थे।


