मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लासेज
पटना वीमेंस कॉलेज के दक्ष और हौसला क्लब्स द्वारा नए सत्र 2025 से 2029 की छात्राओं के लिए मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लासेज का शुभारंभ 14/07/2025 से किया गया। प्रथम दिन डॉ मंजुला सुशीला,सहायक प्राध्यापक,हिंदी विभाग सह खेल कूद समन्वयक ने छात्राओं को 15 दिनों तक चलने वाली कक्षाओं की जानकारी के साथ उन्हें कैंप के नियमों आदि की जानकारी के साथ बास्केटबॉल की कुछ बारीकियां भी बताई।15 दिनों की कक्षा बास्केटबॉल प्रशिक्षक रवि सिंह और ताइक्वांडो प्रशिक्षिका ज्योति कुमारी द्वारा दी जा रही है।19/07/25 तक 4 दिनों का प्रशिक्षण छात्राएं प्राप्त कर चुकी हैं।इस सत्र की लगभग 200 छात्राओं ने बास्केटबॉल और ताइक्वांडो में पंजीयन कराया है। सभी छात्राएं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की देख रेख में काफी कुछ सीख रही हैं। इस प्रातः सत्र को सफलतापूर्वक संचालित करने में छात्र परिषद की रिया नागवंशी और खुशी खेस(खेल कूद सचिव एवं उपसचिव) अपना पूर्ण सहयोग दे रही हैं।इस प्रातः सत्र के माध्यम से छात्राएं न सिर्फ इन खेलों के विशिष्ट कौशल को सीख रही हैं बल्कि वे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ आपसी तालमेल एवं सद्भाव भी विकसित कर रही है।प्राचार्या डॉ सि एम रश्मि ए सी ने सभी छात्राओं को खेल का महत्व बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी ।





