नैतिक मूल्याधारित शिक्षण कक्षा
दिनांक 20/02/25 एवं 27/2/25को हिंदी विभाग की सेमेस्टर II एवं VI की छात्राओं हेतु , कक्ष संख्या 03 एवं 06 में ,प्रशिक्षिका डॉ मंजुला सुशीला एवं डॉ सुषमा चौबे द्वारा नैतिक मूल्याधारित शिक्षण कक्षा आयोजित की गई। कक्षा का विषय था– “परोपकार और मानवता परम धर्म”।एक ज्ञानवर्धक लघु फिल्म द्वारा छात्राओं को जीवन में परोपकार और इंसानियत का महत्व समझाया गया।इस विषय को समझते हुए छात्राओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।सामूहिक चर्चा के उपरांत सभी ने कक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सर्वसम्मति से इस बात को स्वीकारा, कि अच्छे आचरण और व्यवहार से मनुष्य को अच्छा फल अवश्य मिलता है ,अतः अपना मानव धर्म नहीं भूलना चाहिए। इस नैतिक मूल्याधारित कक्षा से सभी छात्राओं ने ” कर भला तो हो भला” की शिक्षा ग्रहण की।