नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा
Add to Calendar
When:
November 28, 2024 @ 9:15 am – 10:30 am
Asia/Kolkata Timezone
2024-11-28T09:15:00+05:30
2024-11-28T10:30:00+05:30
दिनांक 28/11/2024 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा तीनों सेमेस्टर की छात्राओं के लिए नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को एक विडियो दिखाया गया।विडियो में दिखाई गई लघुकथा की मूल संवेदना व उससे मिलने वाली सीख पर छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। विडियो से यह शिक्षा मिली कि हमें अपनी असफलताओं से डरकर, निराश होकर, हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। असफलताएं ही हैं, जो हमें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करती हैं। कथा का शीर्षक असफलता: सफलता का प्रथम सोपान रखा गया।
सेमेस्टर VI ,सेमेस्टर IV और सेमेस्टर I की कक्षाएँ क्रमशः डाॅ.ब्रह्मानंद, डाॅ.दीपा श्रीवास्तव और डाॅ. सुषमा चौबे ने ली।