Summer Camp 2024 from 12th Day to 15th day
Summer Camp 2024 – 12th Day
दिनांक 05/06/2024,रोज की तरह 80 छात्राओं ने वार्मिंग अप एक्सरसाइज के उपरांत ताइक्वांडो का अभ्यास किया।तत्पश्चात सभी छात्राओं ने अपने प्रशिक्षकों, डॉ मंजुला और सुश्री श्वेता के साथ, कॉलेज के सृष्टि क्लब द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में भाग लेते हुए नन्हे पौधों को कॉलेज नर्सरी को भेंट देकर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम के उपरांत कैंप की छात्राओं के मध्य पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छह समूहों में छात्राओं ने भाग लिया।
Summer Camp 2024-13th Day
दिनांक 06/06/2024, लगभग 80 छात्राओं ने रोज की तरह ताइक्वांडो का अभ्यास किया। साथ ही स्ट्रेचिंग और कूलिंग डाउन कसरत भी की।तत्पश्चात सभी छात्राओं को कबड्डी कोर्ट और खेल के नियमों की जानकारी के साथ खेल खेलाए गए।
Summer Camp 2024-14th Day
दिनांक 07/06/2024, दिन की शुरुवात जॉगिंग और वार्मिंग अप एक्सरसाइज के साथ हुई। तत्पश्चात सभी छात्राओं ने ताइक्वांडो का अभ्यास मनीष सर के साथ किया।तत्पश्चात कुछ देर बाद सभी ने कबड्डी खेल कर न सिर्फ खेल का आनंद लिया बल्कि खेल के नियमों की भी जानकारी हासिल की।अंत में सभी ग्रुप की छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए पर्यावरण पर आधारित पोस्टर की व्याख्या की, जिसके आधार पर फायर फ्लाइज प्रथम, कासुकाबे डिफेंस द्वितीय और π रेट्स तृतीय स्थान पर रही।
Summer Camp 2024 – 15th Day,08/06/2024
पटना विमेंस कॉलेज, ऑटोनॉमस, पटना विश्वविद्यालय में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। आज 08 जून 2024 को इस समर कैंप का आखिरी दिन था। इसमें लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया। इस समर कैंप का अंतिम दिन वार्मअप सत्र के साथ शुरू हुआ और उसके बाद डॉजबॉल का खेल खेला गया।फिर छात्राओं के वजन की जांच की गई।तत्पश्चात सभी छात्राओं को जिम्नेजियम ले जाया गया, जहां उन्होंने जिम वर्कआउट के साथ टेबल टेनिस और कैरम सहित इनडोर गेम्स खेला । दिन का मुख्य आकर्षण “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” प्रतियोगिता थी, जहां छात्राओं ने अपशिष्ट पदार्थों से मॉडल बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कंचन कुमारी ने बेकार गत्ते से बने तोते का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नट, बोल्ट, स्क्रू और अन्य बेकार लोहे की सामग्री से तैयार बाइक के मॉडल के साथ अन्नुप्रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया, एवं सुजाता कुमारी ने बेकार कागज एवं अंडे की ट्रे के इस्तेमाल से फ्लावर पॉट बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आज कार्यक्रम के अंत में, पूरे समर कैंप में आयोजित विभिन्न मनोरंजक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। गतिविधियों के साथ-साथ छात्राओं ने अपने 15 दिनों के अनुभव को खेल समन्वयक एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग डॉ. मंजुला सुशीला एवं मिस श्वेता सिंह, खेल शिक्षिका के साथ साझा किया। 15 दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप का आयोजन डॉ. सिस्टर एम. रश्मी ए.सी., प्रिंसिपल, पटना विमेंस कॉलेज एवं डॉ. सिस्टर एम. तनीषा ए.सी., वाइस-प्रिंसिपल, पटना वीमेंस कॉलेज की देखरेख में संपन्न हुआ।
इन 15 दिनों में छात्राओं ने बास्केटबाल , वॉलीबॉल, थ्रोबाल,खो-खो, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स के इवेंट्स की जानकारी हासिल की। पूरे समर कैंप में विभिन्न छोटे खेल और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ कराई गईं। समर कैंप 2024 के समापन पर छात्राओं ने खुद को फिट और ऊर्जावान महसूस किया।
डॉ. मंजुला सुशीला, खेल समन्वयक एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग; और खेल शिक्षिका मिस श्वेता सिंह ने पूरे समर कैंप में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। कंचन विनोद, संयुक्त खेल सचिव, छात्र परिषद, 2024-25 इस समर कैंप के दौरान उपस्थित रही।कार्यक्रम के अंत में पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने कॉलेज की प्रचार्या और उप प्राचार्या के प्रति ,इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद सह आभार व्यक्त किया।