Home Science
Explore –Journal of Research
Peer Reviewed Journal
ISSN 2278–0297 (Print)
ISSN 2278–6414 (Online)
Vol. XIV No. 2, 2022
© Patna Women’s College, Patna, India
पटना जिले में विवाह के प्रति युवाओं के दृष्टिकोण एवं धारणा पर एक अध्ययन
• शिवानी कुमारी • माला कुमारी • मीनाक्षी कश्यप • निशा कुमारी
Received : December 2021
Accepted : January 2022
Corresponding Author : Nisha Kumari
संकेत-शब्द(Abstract) : विवाह जिसे शादी भी कहा जाता है दो लोगों के बीच एक सामाजिक व धार्मिक मान्यता ग्राप्त मिलन है जो उन लोगों के बीच साथ ही उनके और किसी भी परिणामी जैविक या दत्तक बच्चों तथा सम्बन्धियों के बीच अधिकारों और दायित्वों को स्थापित करता है। इस अध्ययन का उद्देश्य विवाह के ग्रति युवाओं के दृष्टिकोण का विश्लेषण करना तथा जीवनसाथी
के चयन में युवाओं की बदलती धारणा का आकलन करना था। अध्ययन की प्रणाली में पटना विश्वविद्यालय में पढ़ रहे (/8-25) वर्ष के युवक एवं युवतियों पर सर्वेक्षण किया। इसमें चार कॉलेजो, मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, साइंस कॉलेज, पटना कॉलेजो में शिक्षा ग्रहण कर रहे 400 युवाओं पर यह सर्वेक्षण किया इसमें तथ्यों का आकलन छात्रों से पूछे
गए ग्रश्नावली; साक्षात्कार सहभागी अवलोकन के आधार पर किया गया और इसका सांख्यिकी विश्लेशण विवरणात्मक और अनुमानात्मक विश्लेषण पद्धति द्वारा किया गया। और इस सर्वेक्षण का निष्कर्ष यह आया कि युवाओं को विवाह करने से पहले अपने से बड़े या अभिभावक की राय अवश्य जाननी चाहिए । 96 प्रतिशत उत्तरदाता के अनुसार शादी से पहले युवाओं ने भी यही माना कि बस सेक्स ही प्यार के बंधन को मजबूत नहीं बनाता बल्कि अगर प्यार हो तो सब कुछ अच्छा हो जाता है।
शब्द-कुजिका: विवाह, युवाओं जीवन साथी, अधिकार,प्रिवार।
शिवानी कुमारी
M.A. II year, Home Science (Hons.), Session: 2020-2022,
Patna Women’s College (Autonomous),
Patna University, Patna, Bihar, India
मीनाक्षी कश्यप
M.A. II year, Home Science (Hons.), Session: 2020-2022,
Patna Women’s College (Autonomous),
Patna University, Patna, Bihar, India
माला कुमारी
M.A. II year, Home Science (Hons.), Session: 2020-2022,
Patna Women’s College (Autonomous),
Patna University, Patna, Bihar, India
निशा कुमारी
असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान विभाग
पटना वीमेन्स कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय,
बेली रोड, पटना-800 004, बिहार, भारत
E-mail : nisharoshan4195@gmail.com