दिनांक 12/08/24 से 18/08/24 तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया
पटना वीमेंस कॉलेज(ऑटोनॉमस) में दिनांक 12/08/24 से 18/08/24 तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया, जिसके तहत हिन्दी विभाग में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिनांक 12/08/2024 को रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को शिक्षाप्रद लघुफिल्म दिखाई गई। साथ ही उन्हें रैगिंग संबंधी हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी दी गई।
दिनांक 13/08/2024 को प्रथम सेमेस्टर की, छात्राओं को ऑनलाइन एंटी रैगिंग एफिडेविट फॉर्म भरवाया गया।
इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य, छात्राओं के मध्य रैगिंग जैसी नकारात्मक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता एवं महाविद्यालय प्रांगण को रैगिंग मुक्त बनाना है।
दिनांक 16/08/2024, हिंदी विभाग द्वारा तीनों सेमेस्टर (1,3,5)की छात्राओं के मध्य रैगिंग के विरुद्ध विषय पर आधारित पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीनों सेमेस्टर से दो-दो के समूह में छात्राओं ने भाग लिया और रैगिंग के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों को अपने पोस्टर से दर्शाने का प्रयास किया।संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी एवं डॉ सुषमा चौबे,सहायक प्राध्यापिका,हिंदी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा–
प्रथम: आस्था एंड ग्रुप
द्वितीय:अमृता एंड ग्रुप
तृतीय: वैष्णवी एंड ग्रुप