Board of Studies 2024
राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP 2020) पर आधारित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी सम्मान के तृतीय से अष्टम सेमेस्टर के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु पटना वीमेंस काॅलेज के हिंदी विभाग की पाठ्य समिति(Board of Studies) की बैठक 27/01/2024 को अपराह्न 01:00बजे से विभाग में आयोजित की गई।इस बैठक में विषय विशेषज्ञ ,डॉ शंकर प्रसाद, प्रो मंगला रानी और डॉक्टर सोनल सहित, विभागाध्यक्ष डॉ मंजुला सुशीला, डॉ दीपा श्रीवास्तव, डॉ सुषमा चौबे एवं डॉ कुमार धनंजय उपस्थित थे।प्रस्तावित पाठ्यक्रम पर संदर्भ ग्रंथों और परिणाम के साथ विवेचना हुई और आंशिक संशोधन के साथ सर्वसम्मति से MJC lll से XVl, MIC lll से X, MDC lll और SEC lll, के पाठ्यक्रम को अनुमोदित कर दिया गया।सभी विशेषज्ञों ने प्रस्तावित पाठ्यक्रम की सराहना की और बहुमूल्य सुझाव दिए।