NEP 2020 Board of Studies
Add to Calendar
When:
June 14, 2023 @ 1:00 pm – 2:00 pm
Asia/Kolkata Timezone
2023-06-14T13:00:00+05:30
2023-06-14T14:00:00+05:30
नई शिक्षा नीति(NEP 2020) पर आधारित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी सम्मान के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु पटना वीमेंस काॅलेज के हिंदी विभाग की पाठ्य समिति(Board of Studies) की बैठक 14 जून ,2023 को अपराह्न 01:30 बजे से विभाग में आयोजित की गई।इस बैठक में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप राम(पटना विश्वविद्यालय),फादर डॉक्टर सुशील बिलुंग, डॉक्टर शंकर प्रसाद, डॉक्टर सोनल सहित विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे।प्रस्तावित पाठ्यक्रम पर संदर्भ ग्रंथों और परिणाम के साथ विवेचना हुईऔर आंशिक संशोधन के साथ सर्वसम्मति से MJC 1 &2,MIC 1&2,MDC1&2,SEC1&2,AECMIL1 और VAC1 के पाठ्यक्रम कोअनुमोदित कर दिया गया।सभी विशेषज्ञों ने प्रस्तावित पाठ्यक्रम की सराहना की और बहुमूल्य सुझाव दिए।