Premchand jayanti
PWC
आज दिनांक 31 जुलाई , 2023 सोमवार को पूर्वाह्न 11:00- 12:00 तक पटना वीमेंस कॉलेज द्वारा युग प्रवर्त्तक कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं के मध्य एक अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया;जिसका विषय था -‘प्रेमचंद के अमर पात्र’। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई-संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर स्मिता कुमारी,हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर कुमार धनंजय एवं डॉक्टर ब्रह्मानंद ने। छात्राओं ने अपने जीवंत अभिनय से प्रेमचंद के पात्रों को सजीव कर दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागी थीं।इस प्रतियोगिता की प्रथम विजेता रहीं तृतीय वर्ष की तन्नू कुमारी,द्वितीय विजेता रहीं तृतीय वर्ष की रागिनी प्रीतिका और तृतीय स्थान पर रहीं तृतीय वर्ष की चेतांसी।इस कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष की लवली द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन द्वितीय वर्ष की रोहिणी ने किया। इस कार्यक्रम मे हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर मंजुला सुशीला, डॉक्टर दीपा श्रीवास्तव और डॉक्टर सुषमा चौबे सहित हिंदी और संस्कृत विभाग की लगभग 70 छात्राएँ उपस्थित थीं।