शब्दों का आईना
दिनांक 25/01/2024 (गुरुवार)को पटना विमेंस कॉलेज के हिंदी, संस्कृत तथा उर्दू विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “शब्दों का आईना” कार्यक्रम के तहत “देशभक्ति कविता एवं कहानी पाठ” का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों वर्गों की लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया।हिंदी, संस्कृत,उर्दू,राजनीति विज्ञान और भूगोल की 12 छात्राओं ने देशभक्ति रचनाओं की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा तनु कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रीति कुमारी ने किया। उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ अब्दुल बासित हामिदी ने प्रतिभागियों को आवश्यक सुझाव प्रदान किए व छात्राओं का हौसला बढ़ाया।इस अवसर पर हिंदी,संस्कृत और उर्दू विभाग के सभी शिक्षक और छात्राएँ उपस्थित थीं।