Sports Coaching Camp-2023
Add to Calendar
When:
July 21, 2023 @ 9:45 am – 12:45 pm
Asia/Kolkata Timezone
2023-07-21T09:45:00+05:30
2023-07-21T12:45:00+05:30
Where:
Dept of Sports
PWC
PWC
पटना वीमेंस कॉलेज के नए सत्र में छात्राओं के लिए बास्केट बॉल और ताइक्वांडो की कोचिंग कैंप का शुभारंभ 21/7/2023 को हुआ। इस कैंप में लगभग 150 छात्राएं भाग ले रही हैं। यह कैंप हर महीने 15 दिनों के लिए होती है। इस कैंप का उद्देश्य छात्राओं में खेल कूद के प्रति रुचि जगाना और सशक्त बनाना है।बास्केट बॉल, सुश्री श्वेता सिंह,खेल कूद प्रशिक्षिका,पटना वीमेंस कॉलेज के द्वारा और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण श्री अरूण कुमार के द्वारा दिया जा रहा है।