Summer Camp 2024 9th May to 11th May
Summer Camp 2024-9th Day
आज दिनांक 02/06/2024 को 80 छात्राओं ने वार्मिंग अप एक्सरसाइज के उपरांत ताइक्वांडो का अभ्यास किया।तत्पश्चात सभी छात्राओं को चार समूह में बांट कर उनमें शटल रन की प्रतियोगिता कराई गई और अंत में विष–अमृत और हथकड़ी जैसे पारंपरिक खेल का छात्राओं ने आनंद लिया।
Summer Camp 2024-10th Day
दिनांक 03/06/2024, प्रातः 6:30 बजे लगभग 80 छात्राओं ने वार्मिंग अप एक्सरसाइज के बाद,एक घंटा प्रशिक्षक मनीष कुमार से ताइक्वांडो के नए स्टेप्स सीखे।तत्पश्चात 7:30 से 8:40 बजे तक सभी को डॉ मंजुला सुशीला और सुश्री श्वेता सिंह ने क्रिकेट की जानकारी के साथ बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तथा कैच का अभ्यास कराया।
Summer Camp 2024-11th Day
दिनांक 04/06/2024 को 75 छात्राओं ने वार्मिंग अप एक्सरसाइज के उपरांत ताइक्वांडो का अभ्यास किया, तत्पश्चात सभी ने फुटबॉल का आनंद लेते हुए, ड्रिबलिंग, पासिंग, किक और पेनाल्टी किक के बारे में जाना।