SUMMER CAMP From 8 DAYS To 10 DAYS , 2023
SUMMER CAMP, 2023
8th DAY, 09/06/2023
आज सुबह 60 छात्राएं कैंप में उपस्थित थीं।सभी ने प्रतिदिन की तरह वार्मिंग अप एक्सरसाइज के उपरांत, ताइक्वांडो की प्रैक्टिस मनीष सर के साथ की।छात्राओं ने अटैक और डिफेंस के गुर सीखे।आज भी सभी ने खो खो खेलकर उसके नियमों की जानकारी प्राप्त की।छात्राएं समर कैंप में शामिल होकर काफी खुश हैं।
SUMMER CAMP, 2023
9th DAY, 10/06/2023
आज प्रातः 06:30 पर कैंप की शुरुवात 65 छात्राओं ने जॉगिंग के साथ की।सभी ने प्रतिदिन की तरह वार्मिंग अप एक्सरसाइज के उपरांत, ताइक्वांडो की प्रैक्टिस की।छात्राओं ने अटैक, डिफेंस,पंच और किक के गुर सीखे। बाद में सभी को डॉ मंजुला और सुश्री श्वेता ने शटल रिले का खेल खिलाया। छः समूहों में बटी छात्राओं ने एक दूसरे से जमकर मुकाबला किया। अंत में सभी 6 समूहों के मध्य पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जो स्पोर्ट्स पर आधारित थी। छात्राओं ने अपनी अद्भुत चित्रकारी का प्रदर्शन बखूबी किया।छात्राएं समर कैंप में शामिल होकर काफी खुश दिख रही थीं।
SUMMER CAMP, 2023
10th DAY, 12/06/2023
आज लगभग 60 छात्राओं ने प्रातः 06:30 से वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग, और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज के साथ समर कैंप की शुरुवात की।तत्पश्चात ताइक्वांडो के तहत् छात्राओं ने अटैक और डिफेंस की प्रैक्टिस की। बाद में सभी को डॉ मंजुला और सुश्री श्वेता ने कबड्डी के खेल और नियमों की जानकारी दी। चार समूहों में बटी छात्राओं ने एक दूसरे के साथ मुकाबला किया। । इन 10दिनों में छात्राओं ने खो खो, कबड्डी, थ्रो बाल,बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टी टी,कैरम, चेस जैसे खेल का परिचय प्राप्त करने के साथ ही जिम में भी कसरत करना सीखा।इस समर कैंप में शामिल होकर छात्राएं काफी खुश और फिट महसूस कर रही हैं।