World Hindi Day
आज दिनांक 10 जनवरी 2024 बुधवार अपराह्न 01:00 बजे पटना वीमेंस काॅलेज के हिन्दी विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था “हिन्दी भाषा का वैश्विक महत्व”।कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपशिखा राज द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभायी डॉ.स्मिता कुमारी अध्यक्ष संस्कृत विभाग,डॉ.प्रभात झा असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग एवं राजनीतिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अद्वितीय सिन्हा ने।छात्राओं ने अपने भाषणों के द्वारा हिंदी के महत्व को दर्शाते हुए उसके वैश्विक महत्व को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 18 प्रतिभागियों ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया राजनीति विभाग की शाम्भवी श्री ने,द्वितीय स्थान पर रही शिक्षा विभाग की कोमल भारती एवं तृतीय स्थान मिला हिन्दी विभाग की शालिनी सिंह को। निर्णायक मंडली के सदस्य श्री अद्वितीय सिन्हा ने प्रतिभागी छात्राओं को भाषण की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने विषय वस्तु से सबंधित भावनाओं और तथ्यों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने की सलाह दी। डॉ. स्मिता कुमारी ने प्रतिभागी छात्राओं को भाव सम्प्रेषण का महत्व बताया। डॉ. प्रभात झा ने अपने वक्तव्य में बताया कि किसी देश की भाषा का मज़बूत होना कितना आवश्यक है। कार्यक्रम का अंत हिन्दी विभाग की प्रीति कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस अवसर पर हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजुला सुशीला तथा विभाग के अन्य सदस्य डॉ. दीपा श्रीवास्तव , डॉ.सुषमा चौबे, डॉ.कुमार धनंजय, डॉ. ब्रह्मानंद उपस्थित थेl