एंटी रैगिंग सप्ताह
Add to Calendar
When:
August 12, 2023 @ 11:00 am – August 18, 2023 @ 3:00 pm
Asia/Kolkata Timezone
2023-08-12T11:00:00+05:30
2023-08-18T15:00:00+05:30
12/08/2023 से 18/08/2023 तक एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन पटना वीमेंस कॉलेज में किया गया।हिंदी विभाग की छात्राओं को भी 12/08/2023 को इस विषय से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा एंटी रैगिंग के प्रति सजग बनाया गया।तत्पश्चात 18/08/2023 को छात्राओं के मध्य नारा लेखन (slogan writing) प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें तीनों सत्र की छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने अपने द्वारा लिखित नारे में रैगिंग के विरुद्ध आवाज उठाने और विरोध करने की बात कही।निर्णायक की भूमिका डॉ मंजुला सुशीला, डॉ सुषमा चौबे और डॉ ब्रह्मा नंद ने निभाई।परिणाम–प्रथम–श्रेया वात्स्यायन, सेम V, द्वितीय–जागृति कुमारी, सेम l, तृतीय –स्नेहा यादव, sem III।इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन विभागीय शिक्षकों की देख रेख में किया गया।