नैतिक मूल्याधारित शिक्षण कक्षा
दिनांक 06/02/2024, मंगलवार को हिंदी विभाग की तीनों सेमेस्टर की छात्राओं के लिए नैतिक मूल्याधारित शिक्षण कक्षा आयोजित की गई।सेमेस्टर VI की प्रशिक्षिका डॉ मंजुला सुशीला, सेमेस्टर IV की प्रशिक्षिका डॉ सुषमा चौबे एवं सेमेस्टर II की प्रशिक्षिका डॉ दीपा श्रीवास्तव थीं। तीनों ही प्रशिक्षिकाओं ने छात्राओं को एक शॉर्ट वीडियो के माध्यम से जीवन में दया ,करुणा, स्नेह, मानवता एवं परोपकार के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने वीडियो से मिलने वाली शिक्षा पर अपने अपने विचार प्रकट किए और जीवन में मानव मूल्यों को स्थापित करने का प्रण लिया। इस कक्षा में सभी छात्राओं ने प्रशिक्षिकाओं द्वारा दी गई शिक्षा पर अपनी भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी।