शब्दों का आईना
Add to Calendar
When:
February 15, 2024 @ 1:30 pm – 3:45 pm
Asia/Kolkata Timezone
2024-02-15T13:30:00+05:30
2024-02-15T15:45:00+05:30
दिनांक 15/02/2024 को हिंदी और संस्कृत विभाग के मासिक कार्यक्रम शब्दों का आईना के तहत् साहित्यिक अंत्याक्षरी आयोजित की गई। सेमेस्टर 4 और सेमेस्टर 6 की छात्राओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अधिकांश छात्राओं ने गीत, गजल, शायरी,श्लोक,भजन आदि की प्रस्तुति से उपस्थित शिक्षिकाओं और छात्राओं का मन मोह लिया। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ वक्तृत्व क्षमता को विकसित करना एवं साथ ही विभिन्न रचनाओं का स्मरण भी था।