अतिथि व्याख्यान – साहित्य और सिनेमा-2022
अतिथि व्याख्यान – साहित्य और सिनेमा
Date: 25-08-2022
Organised by: Department of Hindi, Patna Women’s College (Autonomous), Patna University
Beneficiaries: 46
Experts involved: प्रो बलराम तिवारी, पूर्व अध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, पटना विश्वविद्यालय
Brief Report:
दिनांक 25/08/2022, को हिंदी विभाग में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् ‘अतिथि व्याख्यान माला ’की पांचवी कड़ी आयोजित की गई। व्याख्यान का विषय था साहित्य और सिनेमा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सह वक्ता थे, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष, प्रो बलराम तिवारी। व्याख्यान में हिंदी विभाग की तीनों सत्र की छात्राओं के साथ सभी शिक्षिकगण एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ स्मिता कुमारी भी मौजूद थीं। साहित्य और सिनेमा विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रो तिवारी ने अपने वक्तव्य से बहुत ही रोचक ढंग से सिनेमा और साहित्य के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन, पंचम सत्र की छात्रा सोनाली कुमारी ने किया।अतिथियों का स्वागत हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ मंजुला सुशीला ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुषमा चौबे ने किया।