shabdo ka aaina
Add to Calendar
When:
July 20, 2023 @ 12:04 pm – 1:04 pm
Asia/Kolkata Timezone
2023-07-20T12:04:00+05:30
2023-07-20T13:04:00+05:30
Where:
Dept of Hindi
PWC
PWC
आज दिनांक 20जुलाई,2023 मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 01:00बजे तकपटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी, संस्कृत और उर्दू विभाग द्वारा ‘शब्दों का आईना ’ मासिक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कविताओं पर आधारित था। आज के आयोजन में छात्राओं ने हिंदी के आधुनिक कवियों की कविताओं,उर्दू के नज्मों और संस्कृत के श्लोकों का पाठ किया । छात्राओं की प्रस्तुति से श्रोतागण अत्यंत आंनदित हुए। आज के इस कार्यक्रम में तीनों विभागों के अध्यक्ष, सभी शिक्षकगण व तीनों विभागों की लगभग 70 छात्रायें उपस्थित थीं। हिंदी विभाग के डॉ. ब्रह्मानंद ने छात्राओं को उनकी प्रस्तुति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की तृतीय वर्ष की श्रेया वात्स्यायन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मौसम कुमारी ने किया।