शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब का उद्घाटन
दिनांक 23/10/2024 को पटना वीमेंस कॉलेज में शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब का उद्घाटन सह शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के समन्वयक व हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार धनंजय द्वारा क्लब की सदस्य छात्राओं का स्वागत किया गया व उन्होंने क्लब के लक्ष्य, उसके उद्देश्य, विशिष्ट उद्देश्य व भविष्य में आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं अधिक से अधिक छात्राओं को सक्रिय रहने हेतु प्रोत्साहित किया। क्लब के अध्यक्ष के रूप में हिंदी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति कुमारी को व उपाध्यक्ष के रूप में हिंदी विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा मंतशा वारसी को चुना गया। क्लब की सदस्य छात्राओं को शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब का लोगो सहित बैज संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी व हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ दीपा श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ मंजुला सुशीला, पटना वीमेंस कॉलेज की स्पोर्ट्स शिक्षिका श्वेता सिंह, हिंदी विभाग के अन्य शिक्षकगण एवं हिंदी विभाग की सभी छात्राएं उपस्थित थीं।