SUMMER CAMP 11th days to 13th days, 2023
PWC
SUMMER CAMP, 2023
11th DAY, 13/06/2023
आज 60 छात्राओं ने सुबह 06:30 से वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग, और वार्मिंगअप एक्सरसाइज के साथ समर कैंप की शुरुवात की।तत्पश्चात ताइक्वांडो के तहत् छात्राओं ने ब्लॉक और किक की प्रैक्टिस की। बाद में सभी को डॉ मंजुला और सुश्री श्वेता ने क्रिकेट के खेल और नियमों की जानकारी दी। दो समूहों में बटी छात्राओं ने एक दूसरे के साथ फील्डिंग और कैच की प्रैक्टिस की। अंत में सभी को कूलिंग डाउन एक्सरसाइज कराए गए।समर कैंप के माध्यम से छात्राओं में विभिन्न खेलों के प्रति रुचि जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
SUMMER CAMP, 2023
12th DAY, 14/06/2023
आज के दिन 50 छात्राओं ने रोज की तरह सुबह 06:30 से वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग, और वार्मिंगअप एक्सरसाइज के साथ समर कैंप की शुरुवात की।तत्पश्चात मनीष सर के साथ ताइक्वांडो के ब्लॉक और किक की प्रैक्टिस की। बाद में सभी को डॉ मंजुला और सुश्री श्वेता ने क्रिकेट के खेल की जानकारी देते हुए बॉलिंग और बैटिंग की प्रैक्टिस कराई । अंत में सभी को कूलिंग डाउन एक्सरसाइज कराए गए।समर कैंप के द्वारा छात्राओं में न सिर्फ खेल भावना विकसित हो रही है, बल्कि एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना भी विकसित हो रही है।
SUMMER CAMP, 2023
13th DAY,15/06/2023
प्रातः 06:30 पर लगभग 55 छात्राओं ने रोज की तरह वॉकिंग, जॉगिंग, रनिंग, और वार्मिंगअप एक्सरसाइज के साथ शुरुवात की।तत्पश्चात मनीष सर के साथ ताइक्वांडो के फॉरवर्ड और बैकवर्ड मूव्स,तथा फॉरवर्ड और बैकवर्ड ब्लॉक और डिफेंस की प्रैक्टिस की। बाद में सभी को डॉ मंजुला और सुश्री श्वेता ने वॉलीबॉल के सर्विस,ब्लॉक, अंडरहैंड सर्विस, साईड आर्म सर्विस, ओवर हेड सर्विस आदि की जानकारी देते हुए प्रैक्टिस कराई । अंत में सभी को कूलिंग डाउन एक्सरसाइज कराए गए।समर कैंप के द्वारा छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विकसित हो रही है।